view all

बजट: क्या टैक्स स्लैब 5 लाख करने का वादा पूरा करेंगे जेटली

2014 चुनावों के समय जो मांग यूपीए से रखी गई थी वो पूरी करने का आखिरी समय है

FP Staff

मोदी सरकार 2018 में 5वां बजट पेश करेगी. इस बजट में कई लोगों की निगाह इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव पर रहेगी. अभी 2.5 लाख सालाना आमदनी तक पर कोई टैक्स नहीं लगता. 2014 में चुनाव के दौरान अरुण जेटली ने मांग की थी कि आयकर छूट सीमा 5 लाख तक होनी चाहिए. अब बड़ा सवाल है कि क्या जेटली अपनी इस मांग को खुद पूरा करेंगे.

बजट की तमाम खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


2017 में उन्होंने 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वालों का इनकम टैक्स 5 फीसदी कर दिया था. अब जब महंगाई काफी बढ़ चुकी है और जीएसटी के चलते कई चीज़ों पर टैक्स पहले से ज्यादा है तो क्या जेटली अपनी ही पुरानी मांग को पूरा करेंगे. 2019 से पहले के आखिरी मौके को देखते हुए कई लोगों को उम्मीद है कि ऐसा हो सकता है.