view all

विरोध vs विकास: जिन्होंने देश बर्बाद किया, आज वो प्रवचन करेंगे

कांग्रेस को भी पर्याप्त मौका मिला था, लेकिन मुझे एक भी ऐसा उदाहरण नहीं मिला

FP Staff

नोटबंदी पर कांग्रेस के हमले के बाद जेटली सफाई देने आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को काला धन विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. नोटबंदी का मकसद काले धन पर लगाम लगाना है. जेटली ने कहा, काला  धन छुपाने वालों की खैर नहीं. नोटबंदी का मकसद नकद खर्च घटाना है.

ब्लैकमनी पर कार्रवाई हो और उस पर रोक लगाई जा सके. यह छोटे कदमों से मुमकिन नहीं है. यह पार्टी के प्रमुख कामों में एक रहेगा. सभी कार्यकर्ता को यह काम दिया जाएगा. कौन कहां जाएगा यह ब्योरा आगे दिया जाएगा.


कांग्रेस को भी पर्याप्त मौका मिला था. लेकिन मुझे एक भी ऐसा उदाहरण नहीं मिला कि कांग्रेस ने इस दिशा में कुछ काम नहीं किया. कांग्रेस के पास शिकायत करने का कोई मौका नहीं है.