view all

केपजेमिनी में अप्रेजल से नाराज एंप्लॉयीज ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

केपजेमिनी के कुछ एंप्लॉयीज को इस साल अप्रेजल में आधा फीसदी की हाइक मिली है

FP Staff

हर साल अप्रैल के अंत में प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को अप्रेजल का इंतजार रहता है. अप्रेजल होने के बाद कुछ कर्मचारी खुश तो कुछ नाखुश रहते हैं. अमूमन नाखुश एंप्लॉयी अपने दोस्तों से बात करके अपने दिल का दर्द बांटते हैं. लेकिन आईटी कंपनी केपजेमिनी के एक एंप्लॉयी ने इसके लिए सोशल मीडिया को चुना है.

केपजेमिनी के कुछ एंप्लॉयीज को इस साल अप्रेजल में आधा फीसदी की हाइक मिली है. इससे नाराज कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर #Capgemini-BetraysEmployees महीम छेड़ दी. कंपनी कर्मचारियों की सैलरी में मामूली इजाफा किया, जबकि 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 315.30 करोड़ रुपए हो गई थी.


केपजेमिनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी की अच्छी ग्रोथ होने के बावजूद क्या कंपनी 1 फीसदी की ग्रोथ भी नहीं दे सकती. आईटी कंपनी के अप्रेजल की जानकारी रखने वाले दो एनालिस्ट का कहना है कि कर्मचारियों की औसत हायरिंग 3-4 फीसदी हुई है. पिछले कुछ साल में जबकि 8 फीसदी सैलरी हाइक हुई है.