view all

एपल के नए iPhone की आहट के बीच पुराने मॉडल हुए सस्ते

कंपनी ने बयान जारी कर कहा- आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के दाम 8300 रुपए तक कम हुए हैं

Bhasha

अमेरिका की एपल कंपनी अपने नये मॉडल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को 29 सितंबर से भारतीय बाजार में बेचना शुरू करेगी. इनकी शुरुआती कीमत 64 हजार रुपए होगी. कंपनी ने आईफोन 7 सहित अपने कुछ पुराने मॉडलों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

एपल इंडिया का कहना है कि अमेरिका और दुनिया के दूसरे बाजारों में उपलब्ध होने के कुछ ही दिनों में आईफोन के तीनों नए मॉडल भारतीय बाजार में मिलने लगेंगे. इसके अनुसार आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 64 जीबी और 256 जीबी के दो संस्करणों में उपलब्ध होंगे. ये मॉडल एपल के आधिकारिक विक्रताओं के पास 29 सितंबर से उपलब्ध होंगे.


उसने कहा कि आईफोन-10 भी 64 जीबी और 256 जीबी संस्करणों में आएगा. इसकी कीमत 89 हजार रुपए से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से देशभर के बाजारों में मिलने लगेगा. आईफोन के इस मॉडल में चेहरा पहचानने और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर दिये गए हैं.

इस बीच आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के दाम 8300 रुपए तक कम हुए हैं. कंपनी के बयान में कहा गया है कि आईफोन 7 का 32 जीबी संस्करण अब 49 हजार रुपए में मिलेगा. इसके दाम में 7200 रुपए की कमी की गई है. इसी तरह आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी संस्करण 8300 रुपए की कमी के बाद 59 हजार रुपए में उपलब्ध है.