view all

UBER से मुकाबले के लिए OLA ने जुटाया 2 अरब डॉलर का फंड

ओला को साफ्टबैंक समूह और टेन्सेंट होल्डिंग्स सहित निवेशकों के समूह से दो अरब डॉलर की फंडिंग मिली है

Bhasha

एप आधारित टैक्सी सेवा कंपनी ओला को साफ्टबैंक समूह और टेन्सेंट होल्डिंग्स सहित निवेशकों के समूह से दो अरब डॉलर की फंडिंग मिली है.

उद्योग से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. इस फंडिंग से ओला को अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी उबर से मुकाबला करने में मदद मिलेगी. कंपनी को इस फंडिंग का कुछ हिस्सा मिल चुका है. टैक्सी सेवा देने वाली दोनों कंपनियों के बीच भारतीय बाजार में टॉप पोजीशन के लिए कड़ा मुकाबला छिड़ा है. दोनों अपने ड्राइवरों को इंसेंटिव और यात्रियों को डिस्काउंट जर्नी पर अब तक लाखों डॉलर खर्च कर चुकी हैं.


सूत्रों ने बताया कि अभी इस फंडिंग का दौर पूरा नहीं हुआ है. एक बार इसके पूरा होने पर यह आंकड़ा दो अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. सूत्रों ने कहा कि इस बारे में अगले कुछ हफ्तों में घोषणा हो सकती है. ओला और साफ्टबैंक ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया जबकि, टेन्सेंट से तत्काल संपर्क नहीं हो पाया.

ओला का परिचालन करने वाली एएनआई टेक्नोलॉजीज इस साल कई दौर में अच्छी खासी फंडिंग जुटाने में कामयाब रही है.