view all

1 जनवरी से Axis Bank के नए MD और CEO होंगे अमिताभ चौधरी

अमिताभ चौधरी इस समय HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO हैं. वह शिखा शर्मा की जगह लेंगे, जो 31 दिसंबर 2018 को अपना पद छोड़ रही हैं

FP Staff

एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को तीन साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्त एक जनवरी 2019 से प्रभावी होगी. देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अमिताभ चौधरी इस समय HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के MD और CEO हैं. वह शिखा शर्मा की जगह लेंगे, जो 31 दिसंबर 2018 को अपना पद छोड़ रही हैं. चौधरी 2010 से एचडीएफसी लाइफ से जुड़े हैं.


बिजनेस टुडे के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, 'बैंक के निदेशक मंडल ने रविवार को आयोजित बैठक में अमिताभ चौधरी को MD और CEO नियुक्त करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी का उल्लेख किया है. यह नियुक्ति एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए की गई है.'

चौधरी ने कहा, 'संस्थान का नेतृत्व करने का अधिकार और सम्मान देने के लिए मैं आरबीआई और एक्सिस बैंक के निदेशक मंडल का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'

एक्सिस बैंक ने अप्रैल में शिखा शर्मा के 3 साल के कार्यकाल को घटाकर 7 महीने करने के लिए कहा था जिसे निदेशक मंडल ने मान लिया था.

घोषणा के बाद अमिताभ चौधरी ने कहा 'मैं RBI और एक्सिस बैंक बोर्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस महान संस्थान को लीड करने की जिम्मेदारी दी. एक्सिस बैंक देश के लीडिंग निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. बोर्ड और एक्सिस बैंक के कर्मचारियों की मदद से मैं बैंक की पिछले 25 साल की यात्रा और भविष्य में ग्रोथ को लगातार जारी रखूंगा.'