view all

ऐमेजॉन के जेफ बेजोस बने आधुनिक इतिहास के सबसे दौलतमंद

ब्लूमबर्ग बिलियनियर्स इंडेक्स के अनुसार, सोमवार को बेजोस की कुल संपत्ति 150 बिलियन डॉलर आंकी गई. यह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के नेट वर्थ से 55 बिलियन डॉलर ज्यादा है

FP Staff

ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास (मॉडर्न हिस्ट्री) के सबसे दौलतमंद इंसान बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनियर्स इंडेक्स के अनुसार, सोमवार को न्यूयॉर्क में बेजोस की कुल संपत्ति 150 बिलियन डॉलर (लगभग 10 लाख करोड़ रुपए) आंकी गई. यह माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की संपत्ति से 55 बिलियन डॉलर (लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपए) ज्यादा है.

बिल गेट्स ने वर्ष 1999 में 100 बिलियन डॉलर के नेट वर्थ के आंकड़े को छुआ था. यदि वर्तमान के हिसाब से इसका वैल्यू किया जाए तो यह नेट वर्थ 149 बिलियन डॉलर आता है. इस लिहाज से ऐमजॉन के सीईओ 1982 के बाद, जब से फोर्ब्स से अमीरों की सूची जारी करनी शुरू की, दुनिया में बनने वाले सबसे अमीर रईस इंसान हो जाते हैं.


जेफ बेजोस ने ऐमजॉन की शुरुआत 1994 में अमेरिका के सिएटल शहर में अपने गैरेज से की थी

सोमवार को ऐमजॉन के शेयर एक वक्त 1841.95 डॉलर (करीब 1,25,252 रुपए) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. हालांकि बाद में अमेजन के शेयर 0.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 1822.59 डॉलर पर आ गए थे. शेयर मार्केट में अमेजन के शेयर के दाम गिरने से जेफ बेजोस की संपत्ति 150 बिलियन डॉलर के आंकड़े से फिसल सकती है.

सोमवार को जेफ बेजोस की नेट वर्थ तब आंकी गई जब ऐमजॉन दुनिया भर में 36 घंटे की 'ऐमजॉन प्राइम डे' सेल चला रहा है.

जेफ बेजोस की नेट वर्थ साल 2018 में 52 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जो एशिया के सबसे अमीर शख्स चीन के जैक मा से काफी अधिक है.