view all

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली 200 वेकैंसी, ये हैं आवेदन की शर्तें

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए 200 वैकेंसी निकाली है. 17 अक्टूबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

FP Staff

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए 200 वैकेंसी निकाली है. इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

जॉब से जुड़ीं महत्वपूर्ण बातें


-इसके लिए स्‍केल 16400-40500 रुपए है.

-अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास फुल टाइम बैचलर्स डिग्री, (इंजीनियरिंग/टेक्नॉलजी इन सिविल/इलेक्ट्रिकल्स/इलेक्ट्रॉनिक्स) कोर्स में न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. डिग्री सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डीम्ड यूनिवर्सिटी या किसी एपेक्स इंस्टिट्यूट, जैसे IIT मान्यता सरकार द्वारा प्राप्त हो.

-आवेदक की उम्र 27 साल तक होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र छूट दी गई है.

-चुने गए कैंडिडेट्स की जॉब लोकेशन दिल्ली होगी.

-आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2017 से शुरू होगी.

-जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों से 300 रुपये एप्लीकेशन फीस ली जाएगी, वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से छूट मिलेगी.

अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.

(न्यूज18 से साभार)