view all

दिल्ली में दम घुटता हैः गरमाया एयर प्यूरीफायर का बाजार

पिछले 24 घंटों में मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलाकर इसकी बिक्री में आठ गुना वृद्धि देखी गई है

Bhasha

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित होने के बाद एयर प्यूरीफायर का बाजार गरमा गया है. हवा खराब होने से ग्राहक आनन-फानन में एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं और कंपनियां इस मौके का लाभ उठाते हुए अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही हैं.

हालांकि प्रदूषण की हालत ऐसी है कि चिकित्सकों को भी इस तरह के उत्पादों के प्रभावी होने का शक है.


प्रमुख एयर प्यूरीफायर कंपनियां ब्लू एयर, यूरेका फोर्ब्स, पैनासोनिक इंडिया और शॉर्प ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में उनके उत्पादों की मांग कई गुना बढ़ी है.

चिकित्सकों और विशेषज्ञों का कहना है कि इतने उच्च स्तर के प्रदूषण में चेहरे पर पहने जाने वाले मास्क और प्यूरीफायर के प्रभाव को लेकर कोई मेडिकल डाटा उपलब्ध नहीं है.

पिछले चौबीस घंटो में आठ गुणा बढ़ी है बिक्री 

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एन 95 मास्क और एयर प्यूरीफायर्स संभवत: इतने बड़े स्तर के प्रदूषण से पूरे समय सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएं और इसके लिए दीर्घकालीन कदम उठाने का दबाव बढ़ा है.

श्याओमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘मी एयर प्यूरीफायर-2 ने भारत में एयर प्यूरीफायर श्रेणी के बाजार को बदल दिया है. पिछले 24 घंटों में मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलाकर इसकी बिक्री में आठ गुना वृद्धि देखी गई है.’

इसी प्रकार, ब्लूएयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि वायु की गुणवत्ता खराब होने से पिछले दो-तीन दिन से यह लगातार चर्चा में है. पिछले सप्ताह की तुलना में ब्लू एयर की बिक्री में 50 गुना का इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि पिछले महीने की तुलना में नवंबर में हम बिक्री तीन गुना रहने की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले साल के समान महीने की तुलना में हमें बिक्री में 100 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है.

देश में विभिन्न ब्रांडों के एयर प्यूरीफायर की कीमत 9000 से 36,000 रुपए के बीच है.