view all

तीन विमान खरीदने को एयर इंडिया लेगी 55.5 करोड़ डॉलर का कर्ज

सरकारी विमानन कंपनी को बी777-300 ईआर विमानों की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है

Bhasha

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया तीन बोइंग विमान खरीदने के लिए ‘ब्रिज लोन’ (शुरुआती कर्ज) के तौर पर 55.5 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी के टेंडर डॉक्युमेंट से यह पता चला है.

‘ब्रिज लोन’ शॉर्ट टर्म लोन होता है जिसका उपयोग व्यक्ति या कंपनी किसी बड़े काम के लिए स्थायी कर्ज उपलब्ध होने से पहले या प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लेता है. इस पर ब्याज की दर अपेक्षाकृत ज्यादा होती है.


सरकारी विमानन कंपनी को बी777-300 ईआर विमानों की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है. मौजूदा दर पर यह राशि रुपए में 3,594 करोड़ बैठती है. इसमें से दो विमानों की आपूर्ति जनवरी में और एक की फरवरी में की जानी है.

68 विमानों के लिए हुआ समझौता

बोइंग के साथ खरीद समझौते के तहत एयर इंडिया को 15 बी777-300 ईआर विमान खरीदनी है और कंपनी पहले ही 12 विमान ले चुकी है. 2006 में एयर इंडिया ने 68 विमानों के लिए बोइंग के साथ समझौता किया था. इसमें 27 ड्रीमलाइनर्स, 15 बी777-200 एलआर और 18 बी737-800 शामिल हैं.

इसमें से एयर इंडिया 65 विमानों की आपूर्ति प्राप्त कर चुकी है. फिलहाल एयरलाइन के बेड़े में 115 विमान हैं.