view all

तेल की कीमतों में मिली राहत के बाद, आपके प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट, जानें यहां

केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में सीधा 2.50 रुपए की राहत देने की घोषणा की है

FP Staff

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आसमान छू रही कीमत और देश में बीते एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से परेशान हो चुके लोगों के लिए गुरुवार का दिन एक बड़ी राहत लेकर आया.

केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में सीधा 2.50 रुपए की राहत देने की घोषणा की है. ऐसे में केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश के 14 अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अतिरिक्त रूप से 2.50 रुपए की कटौती करने की बात कही गई है.


इन राज्यों में गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा,जम्मू-कश्मीर, गोवा, मध्यप्रदेश, हरियाणा, असम, उत्तराखंड,झारखंड, उत्तरप्रदेश,अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश शामिल है. ऐसे में शुक्रवार से इन सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 रुपए तक की छूट मिलनी शुरू हो गई हैं.

दिल्ली और मुंबई में क्या है पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें?

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार तक जहां 84 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा था. वहीं शुक्रवार को कीमतों में आई गिरावट के बाद इसकी कीमत 81.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं 75.45 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला डीजल अब 73 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलने लगा है.

बात अगर मुंबई की करें तो गुरुवार तक यहां पेट्रोल की दर 91.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 80.10 रुपए प्रति लीटर थी. अब शुक्रवार से यहां पेट्रोल 87.02 रुपए और डीजल 77.5 रुपए प्रति लीटर मिलने लगा है.

इसके अलावा 

लखनऊ

पेट्रोल- 79 रुपए प्रति लीटर

डीजल- 71.04 रुपए प्रति लीटर

गोरखपुर

पेट्रोल- 78.96 रुपए प्रति लीटर.

डीजल- 71 रुपए प्रति लीटर.

कोलकाता

पेट्रोल- 83.4 रुपए प्रति लीटर.

डीजल- 74.85 रुपए प्रति लीटर.

मुंबई

पेट्रोल- 87.02 रुपए प्रति लीटर.

डीजल- 77.5 रुपए प्रति लीटर.

हैदराबाद

पेट्रोल- 86.45 रुपए प्रति लीटर.

डीजल- 79.4 रुपए प्रति लीटर.

बेंगलुरु

पेट्रोल- 82.19 रुपए प्रति लीटर.

डीजल 73.37 रुपए प्रति लीटर.

चेन्नई

पेट्रोल- 84.76 रुपए प्रति लीटर.

डीजल- 77.16 रुपए प्रति लीटर.

गुजरात, अहमदाबाद

पेट्रोल- 78.54 रुपए प्रति लीटर.

डीजल- 76.28 रुपए प्रति लीटर.

जम्मू-कश्मीर

पेट्रोल- 80.68 प्रति लीटर.

डीजल- 71.68 रुपए प्रति लीटर.