view all

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब ब्रिटेन में कदम रखेगी भारतीय कैब कंपनी ओला

ओला ने कहा कि उसे साउथ वेल्स और ग्रेटर मैनचेस्टर में परिचालन का लाइसेंस मिला है और वह साउथ वेल्स में सितंबर तक परिचालन शुरू करेगी

Bhasha

भारत की कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने मंगलवार को ब्रिटेन बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की है. यह ऑस्ट्रेलिया के बाद ओला के लिए दूसरा विदेशी बाजार है.

ओला ने कहा कि उसे साउथ वेल्स और ग्रेटर मैनचेस्टर में परिचालन का लाइसेंस मिला है और वह साउथ वेल्स में सितंबर तक परिचालन शुरू करेगी.


कंपनी ने कहा कि वह 2018 के अंत तक देशभर में विस्तार के लिए ब्रिटेन के स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है. अपनी चिर प्रतिद्वंदी उबर के उलट, भारतीय कंपनी ओला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऐप के माध्यम से यात्रियों को निजी वाहन किराए पर लेने के साथ-साथ स्थानीय काली टैक्सी लेने का विकल्प देगा.

ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भवीश अग्रवाल ने कहा, 'ओला ब्रिटेन के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा करने को लेकर उत्साहित है. यह दुनिया के सबसे विकसित परिवहन बाजारों में से एक है.'