view all

आधार: जानिए UIDAI ने जन्मतिथि के बारे में क्या नोटिफिकेशन जारी किया?

UIDAI ने एक नोटिफिकेशन जारी करते बताया है कि आधार कार्ड होल्डर की जन्मतिथि में एकबार से ज्यादा बदलाव करने के लिए UIDAI के रीजनल ऑफिस में जाना होगा

FP Staff

आधार में अगर आपकी जन्मतिथि गलत है तो आप आसानी से किसी भी आधार सेंटर में बदलाव करा सकते हैं. लेकिन दूसरी बार भी आपकी जन्मतिथि में कोई गलती छूट जाती है तो उसे ठीक करवाने में आपको थोड़ी मुश्किल आ सकती है.

UIDAI ने एक नोटिफिकेशन जारी करते बताया है कि आधार कार्ड होल्डर की जन्मतिथि में एकबार से ज्यादा बदलाव करने के लिए UIDAI के रीजनल ऑफिस में जाना होगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक, संबंधित व्यक्ति की जन्मतिथि में सिर्फ एकबार सुधार हो सकता है. यदि एक से ज्यादा बार सुधार करने की जरूरत होती है तो यह काम सिर्फ खास प्रक्रिया से ही हो सकता है. ऐसे में उन्हें UIDAI के रीजनल ऑफिस जाना होगा.