view all

जीएसटी: रेनकोट, झाड़ू, खादी और रबड़ बैंड सहित ये समान होंगे सस्ते

जीएसटी कौंसिल की फिटमेंट समिति ने 40 उत्पादों पर लगी जीएसटी में विसंगतियां पाईं थी जिसके मद्देनजर दरों में संशोधन किया गया है

Bhasha

जीएसटी कौंसिल द्वारा टैक्स रेट कम कर दिए जाने से लगभग 40 उत्पादों के दाम कम होंगे जिनमें इटली, डोसा, रेनकोट, झाडू और मोटा सूती कपड़ा शामिल है.

जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक रविवार को हैदराबाद में हुई जिसमें 20ईंच तक के कंप्यूटर मानीटरों, कपास रजाई, रबड़ बैंड और किचन गैस लाइटरों पर शुल्क घटाने का फैसला किया गया.


केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार खादी और ग्रामोद्योग की दुकानों से बिकने वाले खादी कपड़े को जीएसटी से छूट दी गई है.

इसी तरह साड़ी के फाल, धूप बत्ती, मोटे सूती कपड़े, सूखी इमली, अखरोट व भुने हुए चने पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है.

घटेंगे 40 समानों के दाम

फिटमेंट समिति ने इन 40 उत्पादों पर लगी जीएसटी में विसंगतियां पाईं थी जिसके मद्देनजर दरों में संशोधन किया गया है.

इसके तहत प्लास्टिक रैनकोट व रबड़ बैंड को अब क्रमश: 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत के दायरे में रखा जाएगा जो कि पहले 28 प्रतिशत पर था.

इडली और डोसा पर अब 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. वहीं झाड़ू व ब्रशों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है.

किचन गैस लाइटरों पर अब 28 प्रतिशत के बजाय 18 प्रतिशत शुल्क लगेगा. वहीं माला मनकों पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है.

टेबलवेयर, किचनवेयर, पोरसीलेन या चीनी मिट्टी से बने घरेलू सामान के लिए भी जीएसटी की दर कम की गई है.