view all

ओणम 2017: ये तस्वीरें भेज अपने रिश्तेदारों को दें 'ओणम' की शुभकामनाएं

केरल में यह त्योहार बिल्कुल दशहरे की तरह होता है. इस त्योहार में पूरे केरल में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती है, जिनमें नौका प्रतियोगिता दुनियाभर में मशहूर है

FP Staff

देशभर में 4 सितंबर यानी आज ओणम त्योहार मनाया जा रहा है. ये त्योहार केरलवासियों के लिए प्रमुख त्योहार होता है. इस दिन राजा महाबली के स्वागत में हर साल ये पर्व मनाया जाता है. ये पर्व गणेश चतुर्थी के तरह 10 दिन तक मनाया जाता है.

इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और ऑफिस सहयोगियों को ये मैसेज भेज कर दें 'ओणम' की शुभकामनाएं.


देशभर में आज सभी केरल ओणम का त्योहार मना रहे हैं

ये त्योहार केरलवासियों के लिए प्रमुख त्योहार होता है. इस दिन राजा महाबली के स्वागत में हर साल ये पर्व मनाया जाता है.

इस त्योहार में लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं जिनमें से ओणम का सबसे खास आकर्षण होता है साद्य

हर साल ये त्योहार श्रावण शुक्ल की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस खुशी के अवसर पर लोग घरों को फूलों और लाइटों से सजाते हैं.

वहीं इस त्योहार को उत्तर भारत में दिवाली की तरह मनाया जाता है.

केरल में ओणम पर्व के दिन हाथियों की रैली निकालीं जाती है. और शुभ श्रावण देवता और फूलों की देवी की पूजा की जाती है.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दी