view all

Navratri 2018: नवरात्रि में ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स, वरना...

शारदीय नवरात्रि इस साल 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 18 अक्टूबर तक मनाई जाएगी.

FP Staff

शारदीय नवरात्रि इस साल 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 18 अक्टूबर तक मनाई जाएगी. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में मां दुर्गा की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है. हिंदु धर्म में इस पर्व का खास महत्व होता है. पूरे भारत में नवरात्रि के नौ दिन धूम-धाम से मनाए जाते हैं और माता दुर्गा की पूजा की जाती है. नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करने और व्रत रखने का विधान होता है.

मान्यता है कि इन नौ दिनों में माता की पूजा अर्चना करने से सुख, शांति, यश, वैभव और मान-सम्मान हासिल होता है. 9 दिनों की पूजा के बाद 9 कन्याओं की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. वहीं अगर 9 दिनों तक व्रत नहीं रख सकते तो पहले दिन और अष्टमी के दिन भी व्रत रखा जा सकता है. इससे भी मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है. वहीं इन नौ दिनों में वास्तु का भी खास ख्याल रखा जाता है.


आइए जान लेते हैं नवरात्रि के दौरान वास्तु से जुड़ी किन बातों को ध्यान में रखा जाता है...

-नवरात्रि में घर और पूजा की जगह साफ सुथरी रखी जानी चाहिए.

-घर के मुख्य दरवाजे पर हल्दी-चूने से स्वस्तिक बनाया जाना चाहिए.

-नवरात्रि में मां के पूजन के दौरान भक्त का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए.

-नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों को लाल रंग के वस्त्र और पूजा सामग्री अर्पित की जानी चाहिए.

-ईशान कोण की दिशा में माता की तस्वीर लगानी चाहिए और इसी दिशा में कलश की स्थापना करनी चाहिए.

-पूजन स्थल के आग्नेय कोण में नवरात्रि में 9 दिनों तक अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाती है.

-अगर हो सके तो नवरात्रि में माता की स्थापना चंदन की चौकी पर की जानी चाहिए.