view all

Lunar eclipse 2019: जनवरी में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्यों कहा जा रहा है इसे सुपर मून

21 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा. इसे ब्लड मून कहा जा रहा है.

FP Staff

साल 2019 के जनवरी महीने में 6 तारीख को सूर्य ग्रहण हुआ. हालांकि भारत में ये सूर्य ग्रहण नहीं देखा गया. अब जनवरी के महीने में ही चंद्र ग्रहण लगने वाला है. 21 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण काफी खास है क्योंकि वैज्ञानिक इसे सुपर ब्लड वूल्फ मून का नाम दे रहे हैं. हालांकि भारत में ये चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका और मध्य प्रशांत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.

कहा जा रहा है कि 21 जनवरी को लगने वाले इस चंद्र ग्रहण के दिन आकाश में खगोलीय घटनाओं का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यह सुबह 09:03 से 12:20: बजे तक रहेगा. सूरज और चांद के बीच जब धरती आ जाती है तो इस स्थिति को चंद्र ग्रहण कहा जाता है. जब चांद धरती की छाया से निकलता है तो चंद्र ग्रहण पड़ता है. वहीं जैसे-जैसे चांद धरती के नजदीक आता है तो उसका रंग और भी चमकीला और गहरा हो जाता है.


ब्लड मून

21 जनवरी को होने वाले चंद्र ग्रहण को ब्लड मून कहा जा रहा है. वैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह के चंद्र ग्रहण में चांद सामान्य दिनों की तुलना में 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी से ज्यादा चमकीला नजर आता है. जिसके कारण चांद सुर्ख लाल (गहरा भूरा) रंग का हो जाता है. रात के अंधेरे में यह नजारा काफी अद्भुत होता है. जिसके कारण इसे ब्लड मून भी कहा जाता है.