view all

Happy Lohri 2018: WhatsApp और Facebook पर अपने करीबियों को दें लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां

खुशियों के इस त्योहार के मौके पर व्हाट्सएप और फेसबुक पर दें अपने करीबियों को लोहड़ी की बधाई...

FP Staff

मकर संक्रांति से एक दिन पहले उत्तर भारत खासकर पंजाब में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति से एक दिन पहले वाली शाम को पंजाब, हरियाणा व पड़ोसी राज्यों में बड़ी धूम-धाम से 'लोहड़ी ' मनाया जाता है. पंजाबियों के लिए लोहड़ी खास मायने रखती है. लोहड़ी के कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है. छोटे बच्चे गीत गाकर लोहड़ी के लिए लकड़ियां, मेवे, रेवड़ियां जुटाने में लग जाते हैं.

लोहड़ी की शाम को आग जलाई जाती है. लोग आग के चारों ओर चक्कर काटते हुए नाचते-गाते हैं व आग में रेवड़ी, खील, मक्का की आहुति देते हैं. खुशियों के इस त्योहार के मौके पर व्हाट्सएप और फेसबुक पर दें अपने करीबियों को लोहड़ी की बधाई...