view all

Ganesh Chaturthi 2018: इस दिन से शुरू होगा 'बप्पा' का पर्व, जानें स्थापना का शुभ मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं में गणेश चतुर्थी के पर्व को काफी अहम माना जाता है. कहा जाता है कि 10 दिन बप्पा धरती पर निवास करते हैं.

FP Staff

विघ्नहर्ता भगवान गणेश इस साल फिर से आने वाले हैं. भारत में हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी पर लोग अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना करते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से शुभ कार्य में कोई बाधा नहीं आती है. इसलिए किसी भी काम को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है.

धार्मिक मान्यताओं में गणेश चतुर्थी के पर्व को काफी अहम माना जाता है. कहा जाता है कि 10 दिन बप्पा धरती पर निवास करते हैं. जिसको लेकर लोग भी बड़े उत्साह के साथ बप्पा को अपने घर में स्थापित करते हैं. गणेश उत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से चतुर्दर्शी तक चलता है. कहा जाता है चतुर्थी को सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता भगवान गणेश का जन्म मध्यकाल में हुआ था. गणपति की कृपा साल भर बनी रहे, इसलिए इस साल 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर लोग बप्पा की घर में स्थापना करते हैं और उनकी नियमित तौर पर पूजा अर्चना करते हैं.


मान्यता है कि बुद्धि के देवता भगवान गणेश की उपासना से कार्यों में सफलता हासिल होती है और साथ ही इंसान को ऐश्वर्य भी हासिल होता है. माना जाता है कि कैलाश पर्वत छोड़कर गणेश भगवान इस दौरान धरती पर अपने भक्तों को आशीर्वाद देने आते हैं.

इस समय करें स्थापना

भगवान गणेश का जन्म मध्यकाल में होने के कारण इस समय को गणेश जी की स्थापना के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस बार 13 सितंबर मध्याह्न को गणेश पूजा का और स्थापना का समय 11:03 से 13:30 बजे तक है. गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि अनंत चतुर्दशी तक चलती है. इस साल गणेश उत्सव 23 सितंबर 2018 तक चलेगा और रविवार को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन होगा.