view all

गणेश चतुर्थी 2017: ये तस्वीरें भेज अपने रिश्तेदारों को दें 'गणेश चतुर्थी' की शुभकामनाएं

हिन्दू पंचांग के अनुसार, चतुर्थी 24 अगस्त को शाम में 08:27 बजे से आरंभ होगी. इस तिथि की समाप्ति 25 अगस्त को शाम में 08:31 बजे होगी

FP Staff

भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव 'गणेश चतुर्थी' साल 2017 में 25 अगस्त को मनाई जाएगी. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:06 बजे से आरंभ हो कर दोपहर बाद 01:39 बजे तक है.

इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और ऑफिस सहयोगियों को ये मैसेज भेज कर दें 'गणेश चतुर्थी' की शुभकामनाएं.


हिंदू पंचाग के अनुसार गणेश चतुर्थी त्यौहार भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है

गजानन श्री गणेश का जन्म दिन के मध्याह्न में हुआ था. लिहाजा श्री गणेश पूजन की यह उपरोक्त अवधि, जो कि लगभग 2 घंटे 33 मिनट की है, हर प्रकार से उत्तम है

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:06 बजे से आरम्भ हो कर दोपहर बाद 01:39 बजे तक है

गणेश जी की निष्ठा, सजगता और तत्परता इतनी प्रबल थी कि देवाधिदेव शिव भी उसका उल्लंघन नहीं कर पाए और फिर जो हुआ वह तो जग-विदित है

इस साल के गणेशोत्सव की दूसरी विशेष बात यह कि इस बार यह त्यौहार 10 दिनों के बजाय 11 दिनों तक मनाया जाएगा