view all

Happy Dhanteras 2017: देश भर में है धनतेरस की धूम, जानें कैसे करनी है पूजा

धनतरेस पर धन्वंतरि और लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है

FP Staff

देश भर में धनतेरस की धूम है. खुशियों के इस त्योहार में लोग जमकर खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है, इस कारण बाजारों में काफी ज्यादा चहल-पहल देखने को मिल रही है.

पूजा की विधि


धनतरेस पर धन्वंतरि और लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है. सही ढंग से पूजा करने के लिए सबसे पहले एक लकड़ी का पाटा लें और उस पर स्वास्तिक का निशान बनाएं. उसके बाद पाटे पर तेल का दिया जलाकर रख दें और आस-पास गंगाजल की छींटे लगाए. दीपक पर रोली और चावल का तिलक लगाएं. दीपक में थोड़ी सा मीठा डालकर भोग लगाएं फिर देवी लक्ष्मी और गणेश भगवान को कुछ पैसे चढ़ाएं. दीपक का आशीर्वाद लेकर दिए को मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में रखें.

इस मंत्र से भगवान धन्वंतरि का करें आह्ववान

देवान कृशान सुरसंघनि पीडितांगान, दृष्ट्वा दयालुर मृतं विपरीतु कामः पायोधि मंथन विधौ प्रकटौ भवधो, धन्वन्तरि: स भगवानवतात सदा नः ॐ धन्वन्तरि देवाय नमः ध्यानार्थे अक्षत पुष्पाणि समर्पयामि...