view all

Chandra Grahan 2018: शाम 5 बजे से बंद हो जाएगा तिरुपति मंदिर का प्रवेश द्वार

फिर ये दरवाजे कल सुबह सवा चार बजे सुबह से खोले जाएंगे. जिसके बाद मंदिर में शुप्रभात सेवा के बाद उसकी शुद्धी और पुण्य:वचनम किया जाएगा.

FP Staff

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज लगने वाला है. ऐसे में अमरावती स्थित तिरूमाला मंदिर आज यानी शुक्रवार को शाम पांच बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा. मंदिर की परंपरा अनुसार चंद्रग्रहण आज 11.54 बजे रात से कल सुबह 3.49 बजे सुबह तक चलेगी.

इस बीच मंदिर का दरवाजा ग्रहण शुरू होने के 6 घंटे पहले ही बंद कर दिया जाएगा. फिर ये दरवाजे कल सुबह सवा चार बजे सुबह से खोले जाएंगे. जिसके बाद मंदिर में शुप्रभात सेवा के बाद उसकी शुद्धी और पुण्य:वचनम किया जाएगा.


बता दें कि यह वर्ष का दूसरा चंद्रग्रहण है. ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा. यह ग्रहण आसानी से बिना किसी उपकरण की सहायता से देखा जा सकता है. यह चंद्र ग्रहण 104 साल बाद पड़ रहा है इस कारण यह बहुत खास भी है.

हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण का धार्मिक दृष्टि से बहुत विशेष महत्त्व होता है. इसे हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना जाता है. मत्स्य पुराण के अनुसार किसी अन्य कार्य की जगह ग्रहण काल में ईश्वर की आराधना करनी चाहिए.