view all

रक्षाबंधन 2017: तस्वीरों में देखिए फिल्मों के इन कलाकारों के बीच का बंधन

FP Staff

1999 में आई 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में मोहनीश बहल (विवेक), सैफ अली खान (विनोद), सलमान खान (प्रेम), नीलम कोठारी (संगीता) ने निभाया था भाई-बहन का रोल.

2000 में जोश फिल्म में शाहरुख (मैक्स) और ऐश्वर्यराय (शर्ली) ने चुलबुले भाई-बहन का निभाया था किरदार.


2005 में बनी इकबाल फिल्म में श्रेयस तलपड़े (इकबाल), श्वेता बसु प्रसाद (ख़दीजा) में भाई-बहन के किरदार में नजर आए थे.

2008 की 'जाने तू या जाने ना' फिल्म में बड़े ही लड़ाकू भाई-बहन बने थे जेनेलिया डिसूजा (अदिति महंत) और प्रतीक बबर (अमित)

2013 की फिल्म 'भाग मिलखा भाग' में देश के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक मिलखा सिंह का फरहान अख्तर ने किरदार निभाया था, जिसमें उनकी बहन इसरी कौर का किरदार दिव्या दत्ता ने निभाया

2014 की फिल्म क्वीन में कंगना रनौत (रानी) और चिंटू बने थे भाई-बहन, जिनके बीच बड़ी ही अच्छी बॉन्डिंग थी

बड़े ही केयरिंग भाई-बहन थे संजय सुरी (निखिल) और जूही चावला (अनामिका) 2015 की फिल्म माय ब्रदर में

2015 की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में रणवीर कपूर (कबीर) और प्रियंका चोपड़ा (आईशा) ने भाई-बहन का किरदार निभाया था, जिसमें दोनों ही बड़े सपोर्टिव रहे

2016 की फिल्म सरबजीत सिंह पर आधारित, जिसमें रणदीप हुड्डा (सरबजीत सिंह), ऐश्वर्या राय (दलबीर) ने भाई-बहन का किरदार निभाया था