view all

रक्षाबंधन पर भाई के इस अनोखे तोहफे से पूरा गांव खुश!

जैसे ही राखी के गिफ्ट की खबर गांव में फैली तो इसे देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया

FP Staff

रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्‍प लेता है लेकिन एक भाई ने ऐसा अनूठा काम किया है कि पूरा गांव उस भाई की तारीफ कर रहा है. वहीं इस तोहफे के बारे में सुनकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी सराहना किए बिना नहीं रह सकेंगे.

बुलंदशहर के दानागढ़ निवासी विनोद कुमार राघव ने अपनी मुंहबोली बहन कलावती उर्फ कल्‍लो देवी को रक्षाबंधन के त्‍यौहार पर तोहफे में शौचालय दिया है. जब कलावती भाई के राखी बांधने आई तो भाई विनोद बहन को वहीं ले गए जहां उन्‍होंने शौचालय का निर्माण कराया है.


फिर जब बहन ने भाई को राखी बांधी तो विनोद ने बहन को शौचालय की चाबी थमा दी. यह देखते ही बहन भावुक हो गई और कल्‍लो देवी ने इसे जीवन का सबसे बड़ा उपहार बताया. इस दौरान जैसे ही राखी के उपहार में शौचालय मिलने की खबर गांव में फैली तो इसे देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया.

शौचालय मिलने से बेहद खुश कल्‍लो देवी ने कहा कि शौचालय की कमी महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्‍या है. वे पिछले कई सालों से इस समस्‍या से जूझ रही थी. यहां तक कि दिन में अगर कभी शौच के लिए इमरजेंसी में जाना होता था तो उन्‍हें रोना आता था.

गांवों में महिलाएं या तो अंधेरे में शौच के लिए निकलती हैं या अंधेरा होने का इंतजार करती हैं. वहीं महिलाओं को कई खतरे भी होते हैं. कल्‍लो देवी ने कहा कि उनके भाई ने शौचालय देकर उनकी सुरक्षा भी की है और समस्‍याओं से भी निजात दिलाई है.

शौचालय पर लिखा है- राखी बंधाई में सप्रेम भेंट

दानागढ़ में बने इस शौचालय पर पेंट से बना एक पोस्‍टर भी लगा है. जिसमें भाई और बहन का नाम लिखा होने के साथ ही यह भी लिखा है कि राखी बंधाई में सप्रेम भेंट. इसमें उपहार देने की तारीख भी दर्ज है. पहली बार ऐसे उपहार से पूरा गांव गद्गद है और दोनों भाई-बहन की वाह-वाही कर रहा है.

प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छ भारत मिशन को बढ़ा रहे आगे

विनोद राघव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्‍होंने स्‍वछता के लिए लोगों को जागरुक भी किया है. वहीं अब बहन को शौचालय का उपहार देकर वे और लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं कि वे महिलाओं की इस समस्‍या को समझें और घरों में शौचालय बनवाएं.

(साभार न्यूज़ 18)