view all

रिलायंस फाउंडेशन बाढ़ से तबाह 4 गांवों को गोद लेगा

नीता अंबानी ने कहा कि हम इन गांवों के पुनर्निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च करेंगे

FP Staff

गुजरात में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन आगे आया है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी बाढ़ पीड़ितों से मिले.

नीता ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर वहां की परिस्थिति जानने की कोशिश की. इसके अलावा वो रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किए गए राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगी. उन्होंने बनांसकाठा-पाटन के 4 गांवों को गोद लेने का ऐलान किया है. इन गांवों को 10 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी.


रिलायंस फाउंडेशन गुजरात सरकार से चार गंभीर रूप से प्रभावित गांवों को अपनाने और तत्काल राहत कार्यों के लिए बातचीत कर रहा है. इसमें नए घरों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं, सामुदायिक हॉल और अन्य सामाजिक बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल होगा. श्रीमती अंबानी ने कहा, 'हम इन गांवों के पुनर्निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च करेंगे.'

इन सबके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाने के सामान के किट का वितरण भी किया जा रहा है. इस किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 2 किलो चीनी, 2 तेल की बोतल, मसाले होंगे. ये किट 15 दिने के खाने के लिए काफी होगा.

(डिस्क्लोजर: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 समूह का हिस्सा है. नेटवर्क 18 का स्वामित्व और प्रबंधन रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथ में है.)

(साभार न्यूज़ 18)