view all

भारत में 7-8 अगस्त की रात लगेगा चंद्रग्रहण

सोमवार रात 11.51 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च प्रभाव में रहेगा

IANS

भारत में 7-8 अगस्त की रात लोग खंडछायायुक्त (पीनम्ब्रल) और आंशिक चंद्रग्रहण देख सकेंगे. सात अगस्त को रात 9.22 बजे पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण शुरू होगा जो आठ अगस्त को सुबह 2.20 बजे तक बना रहेगा.

सात अगस्त की रात 10.55 बजे से आंशिक चंद्रग्रहण शुरू होगा, जो मध्य रात्रि के बाद 47 मिनट तक देखा जा सकेगा. देश के शीर्ष खगोल विज्ञान संगठन स्पेस इंडिया ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि सोमवार रात 11.51 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च प्रभाव में रहेगा.


पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण लगभग पांच घंटे एक मिनट तक और आंशिक चंद्रग्रहण एक घंटे 55 मिनट तक बना रहेगा. अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में आंशिक चंद्रग्रहण को इसकी पूर्णता में देखा जा सकेगा.

चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा साथ-साथ होते हैं. सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पहले चंद्रग्रहण होता है. सात अगस्त को होने वाला चंद्रग्रहण, 21 अगस्त को होने वाले सूर्यग्रहण से संबद्ध है.