view all

पेटीएम से बिजली के भुगतान पर मिलेगा एक लाख का बीमा

बीएसईएस के ग्राहकों को ई-वालेट पेटीएम के जरिए लगातार तीन महीने तक बिजली के बिलों का भुगतान करने पर यह सुविधा मिलेगी

Bhasha

बीएसईएस के ग्राहकों को ई-वालेट पेटीएम के जरिए लगातार तीन महीने तक बिजली के बिलों का भुगतान करने पर सालाना एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के करीब 40 लाख उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिल सकती है बशर्ते कि वह लगातार तीन माह अपने बिजली बिल का भुगतान अंतिम तिथि से पहले पेटीएम के जरिये चुकाएं.


यह योजना अगस्त 2018 तक जारी रहेगी. जिन उपभोक्ताओं ने मई, जून और जुलाई-2017 के बिजली बिलों का भुगतान पेटीएम के जरिये किया है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

प्रवक्ता ने बताया कि यह योजना पेटीएम ने विशेषतौर पर बीएसईएस के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की है. बीमा योजना के पात्र उपभोक्ताओं को बीमा कंपनी से इस संबंध में एसएमएस मिलेगा. तीन माह तक लगातार पेटीएम के जरिये बिल का भुगतान करने के बाद अगले माह के पहले पखवाड़े में उन्हें बीमा कंपनी से एसएमएस प्राप्त होगा.

बीमा पॉलिसी तभी जारी होगी जब उपभोक्ता एसएमएस का ‘हां’ में जवाब देगा.