view all

तेहरान में एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजैंसी लेंडिग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया की 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट में अचानक कुछ खराबी आ गई थी

FP Staff

एयर इंडिया 120 फ्रेंकफर्ट-दिल्‍ली फ्लाइट की तेहरान में इमरजेंसी लेंडिंग हुई. बताया गया कि तकनीकी कारणों के चलते फ्लाइट को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर उतारा गया. सभी 249 यात्रियों को सुरक्षित होटल में ठहराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया की 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट में अचानक कुछ खराबी आ गई. जिसके चलते क्रू सदस्‍यों ने फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग का फैसला लिया. हालांकि एयर इंडिया की ओर से दूसरी फ्लाइट 747 एयरक्राफ्ट को तेहरान के लिए रवाना कर दिया.


इसमें इंजीनियर्स की एक टीम के साथ ही मुंबई से कुछ तकनीकी स्‍टाफ भी गया है. जो फ्लाइट में आई तकनीकी खामियों के देखकर दुरुस्‍त करेगा. इसके बाद इस रिलीफ फ्लाइट में सभी यात्रियों को दिल्‍ली लाया जाएगा. वहीं इंजीनियर्स और स्‍टाफ को बॉम्‍बे छोड़ा जाएगा.

(साभार न्यूज़ 18)