view all

क्विक शॉट: मनमोहन सिंह ने अहमद पटेल से कहा- जी इत्ती मीडिया...

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर

Alok Puranik

#RajyaSabhaPolls

इत्ती कवरेज


मनमोहन सिंह ने अहमद पटेल से कहा- जी इत्ती मीडिया कवरेज तो बतौर पीएम न मिली मुझे 10 साल.

#RajyaSabhaPolls

सबसे बड़े नेता

मीडिया कवरेज के हिसाब से अहमद पटेल अब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता, राहुलजी, महात्मा गांधी और नेहरू उनके बाद.

#RajyaSabhaPolls

दूसरों के सुख

इंसान अपने सुख से सुखी न होता, दूसरों के सुख से दुखी होता है, वरना अमित शाह खुद भी राज्य सभा चुनाव जीते हैं.

#RajyaSabhaPolls

भानगढ़ का भूत और कातिल नागिन

रात भर नेताओं के आने-जाने की कवरेज देखकर टीवी चैनल में भानगढ़ का भूत कातिल नागिन प्रोग्राम की नागिन से बोला- ये नेता ऐसे ही आवाजाही रातों को करने लगे, तो टीवी पर हमें कौन देखेगा.

#RajyaSabhaPolls

एक साथ

सबसे ज्यादा खुश टीवी चैनल हुए- गुजरात के राज्यसभा चुनाव में एक साथ सनसनी, वारदात और तेरा क्या होगा कालिया प्रोग्राम दिख गये.

#जालीनोट

नेता बनना हो, तो वकील बनकर ही बने, मतलब संसद में जिन नोटों के जाली होने का आरोप लगाओ, संसद के बाहर उन्ही जाली नोटवालों के केस भी लड़ने का इंतजाम भी हो ले.

#सेकुलर से ईमानदार

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- कांग्रेस गहरे संकट में है. नीतीश कुमार ने पूछा- रमेशजी क्या अब सेकुलर से ईमानदार होने का इरादा आपका भी हो गया है क्या.