view all

जोधपुर के डॉक्टरों के लड़ने की प्रतिबद्धता देख चीन डरा

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर

Alok Puranik

#MumbaiRains 

मुंबई नगर पालिका का स्प्रिट-महोत्सव


रुकी नालियों में डूबी मुंबई को झेलते मुंबईवासी-इसे मुंबई स्प्रिट कहा जा रहा है. यानी मुंबई नगर निगम सालाना कष्ट को स्प्रिट महोत्सव का नाम दे सकता है.

#MumbaiRains  

आज रपट से यमराज

टीवी की बारिश और सच्ची की बारिश में क्या फर्क है.

टीवी की बारिश देख के अमिताभ का आज रपट जाएं गाना याद आता है पर सच की बारिश में 5 फुट डूबे हों तो यमराज याद आता है.

#MumbaiRains

बर्फबारी की तैयारी

मुंबई नगर निगम कह रहा है- यह अप्रत्याशित मौसम था. मतलब मुंबई नगर निगम भीषण बर्फबारी और लू की तैयारी किए बैठा था और बारिश आ गई.

#DeMonetisation

फकीरी के फायदे

अब जबकि यह साफ हुआ कि नोटबंदी से ज्यादा काला धन वापस नहीं आया, सरकार कह सकती है-नोटबंदी तो नोटविहीन होकर जीने और फकीरी के फायदे बताने के लिए की गई थी.

#JodhpurShocker

चीन खौफ में

लड़ने के प्रति भारतीयों की प्रतिबद्धता देखकर चीन डर गया, जब उसने देखा कि जोधपुर में डॉक्टर इस कदर प्रतिबद्ध रहे आपस में लड़ने में कि मरीज बच्चा मर ही गया.