live
S M L

Surya Grahan 2019: नए साल के पहले हफ्ते में लगेगा सूर्य ग्रहण, इन कल्याणकारी कामों से मिलेगा शुभ फल

साल 2019 की शुरुआत में ही सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ही ये सूर्य ग्रहण लगेगा.

Updated On: Jan 04, 2019 09:09 AM IST

FP Staff

0
Surya Grahan 2019: नए साल के पहले हफ्ते में लगेगा सूर्य ग्रहण, इन कल्याणकारी कामों से मिलेगा शुभ फल

साल 2019 की शुरुआत में ही सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ही ये सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में जब चंद्रमा के जरिए बाधा उत्पन्न की जाती है तो उसे सूर्यग्रहण कहा जाता है. साल का पहला सूर्यग्रहण पौष अमावस्या पांच जनवरी की आधी रात के बाद छह जनवरी की मध्य तक धरती से दिखाई देगा. यानी इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को लगने वाला है. हालांकि भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. यूरोप, मध्य एशिया, अफ्रीका, अमेरिका में ये ग्रहण दिखाई देखा. लेकिन इस दौरान कुछ विशेष बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

ग्रहण के वक्त शुभ कार्य करने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है कि ग्रहण काल में शुभ काम करना कल्याणकारी रहता है. ग्रहण में स्नान, दान, मंत्र सिद्धि, तीर्थस्नान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ, ध्यान हवन जैसे शुभ काम करना काफी कल्याणकारी माना जाता है. मान्यता है कि सूर्यास्त से पहले दान देने लायक वस्तुओं का संग्रह कर लिया जाना चाहिए. इसके बाद ग्रहण खत्म होने के बाद अगले दिन सूर्योदय के वक्त स्नान कर संकल्प लेकर ब्राह्मणों को दान देना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

सूर्य मंत्र: ॐ घृणि सूर्याय नम:|| महामृत्युंजय मंत्र: ॐ त्र्यम्बक यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धन्म। उर्वारुकमिव बन्धनामृत्येर्मुक्षीय मामृतात् !!

Tags: 2019 का सूर्य ग्रहण कब लगेगा5 जनवरी शनि अमावस्या6 january 20196 january 2019 surya grahan time6 january 2019 surya grahan time in india6 january solar eclipse6 th jan 2019 solar eclipse6 जनवरी सूर्य ग्रहण6 जनवरी सूर्य ग्रहण 20186 जनवरी सूर्य ग्रहण लगेगाAmavasyaamavasya in january 2019Astrologyfirst solar eclipse of the yeargrahangrahan timingspartial solar eclipsereligion surya garhan january 2019Shani Amavasyashani amavasya 5 Januaryshani amavasya solar eclipsesolar eclipsesolar eclipse 2018solar eclipse 2019solar eclipse 2019 in india date and timesolar eclipse 6th jan 2018 in indiasolar eclipse indiasolar eclipse of 6 january 2019solar eclipse timesuraj grahansurya garhan 2019 indiasurya garhan datesurya garhan kab lagegasurya grahanSurya Grahan 2019Surya grahan 6 Januarysurya grahan date and timesurya grahan in januarysurya grahan kab hsurya grahan kab haisurya grahan on 6 januarysurya grahan timingsurya grahan upayesutak timingthe solar eclipse in India 2018where will be seen solar eclipseकहां दिखेगा अगला सूर्य ग्रहणग्रहणग्रहण 2019जनवरी सूर्य ग्रहणजनवरी सूर्य ग्रहण 2019 समयभारत में सूर्य ग्रहण 2019शनि अमावस्यासाल का पहला सूर्य ग्रहणसूतकसूर्य ग्रहणसूर्य ग्रहण 2019सूर्य ग्रहण 2019 भारत मेंसूर्य ग्रहण कब हैसूर्य ग्रहण तारीखसूर्य ग्रहण शनि अमावस्यासूर्य ग्रहण समयसूर्य ग्रहण सूतक कालसूर्य ग्रहण २०१८
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi