live
S M L

Surya Grahan 2018: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानें क्या है ग्रहण शुरू होने का समय

अभी कुछ दिन पहले ही सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा था. तो वहीं अब 11 अगस्त को सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है

Updated On: Aug 10, 2018 11:10 AM IST

FP Staff

0
Surya Grahan 2018: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानें क्या है ग्रहण शुरू होने का समय

अभी कुछ दिन पहले ही सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा था. तो वहीं अब 11 अगस्त को सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. शनिवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा और ग्रहण मोक्ष सायं काल 5 बजे होगा. ये साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण भी होगा.

शिव की पूजा मिटाएगी दुख

यह ग्रहण सावन में पड़ रहा है और साथ शनि अमावस्या का शुभ संयोग भी बन रहा है. इस ग्रहण काल के समय अगर शिव जी का पूजन किया जाए तो जिन पर शनि की साढ़े साती और ढैया चल रही है, उसकी सभी मुश्किलें दूर हो जाएंगी. शनि का और ग्रहण का जिनकी कुंडली में सूर्य और राहु या सूर्य शनि का संबंध हो तो वो अवश्य पूजा कर लें.

कैसे करें पूजा

इस दिन गन्ने के रस, शहद और केसर मिश्रित दूध से शिव जी का पूजन करें. इस दिन शमी वृक्ष का पूजन भी अवश्य करना चाहिए, जिससे सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा जिस कारण इसका असर भारत में नहीं पड़ेगा. इसी कारण यहां पर सूतक का विचार भी नहीं किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi