सावन यानी गेरूए वस्त्र में कांवड़ ले जाते कांवड़िए, हरी-हरी चूड़ियां और मेहंदी लगाए महिलाएं, शिव मंदिर की चौखट पर हर सोमवार लगने वाली लंबी कतार और बेल पत्र, धतूरे से शिव की पूजा-अर्चना. हर साल सावन का महीना शिव भक्तों के लिए कुछ इन्हीं खूबसूरत लम्हों को लेकर आता है. शिव की भक्ती के नशे में डूबे लोग उन्हें खुश करने की हर मुमकिन कोशिश करते नजर आते हैं. कहा जाए तो सावन का महीना हिंदू धर्म के लोगों के लिए सबसे पवित्र होता है.
इस साल सावन की शुरूआत 28 जुलाई से हो रही है और महीने का पहला सोमवार पड़ रहा है 30 जुलाई को. लिहाजा महिलाएं और पुरुष पहले सोमवार का व्रत रख सकते हैं. वैसे भी पहले और आखिरी सोमवार को शिव भक्तों में अपना ही महत्व है.
हिंदू कैलेंडर पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 30 दिनों का है जिसमें पांच सोमवार शामिल हैं. आमतौर पर सावन का महीना 28 या 29 दिनों का होता है, जिसमें 4 सोमवार होते हैं. हालांकि 5 सोमवार संक्रांति की गणना के हिसाब से पूरे हो रहे हैं. वहीं पूर्णिमा की गणना के अनुसार 4 ही सोमवार होंगे.
बता दें कि देश के दूसरे यानी पहाड़ी क्षेत्रों में संक्रांति की गणना के हिसाब से बीते 16 जुलाई से ही सावन का महीना शुरू हो गया है.
सावन के महीने का महत्व
जैसा कि यह सभी जानते हैं कि सावन का महीना हिंदू धर्म के लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है. इसकी महत्वता के पीछे एक कहानी है. कहा जाता है कि भगवान शिव ने सावन के महीने में ही माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा था. सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में व्रत रखने वाली लड़कियों को भगवान शिव के आशीर्वाद से मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त होता है.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं