live
S M L

सफला एकादशी: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम है ये व्रत

सफला एकादशी के दिन रात्रि जागरण कना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन धूप, दीप और फलों के साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए

Updated On: Jan 01, 2019 04:38 PM IST

FP Staff

0
सफला एकादशी: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम है ये व्रत

आज यानी एक जनवरी को सफला एकादशी है. साल 2019 की ये पहली एकादशी है. पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से भगवान विष्णु को पाया जा सकता है. कहा ये भी जाता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु सभी मनोकामना पूरी करते हैं.

सफला एकादशी के दिन रात्रि जागरण कना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन धूप, दीप और फलों के साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद द्वादशी तिथि को दान दक्षिणा करने के बाद प्रसाद ग्रहण करना चाहिए. अगर आप किसी वजह से ये व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो भगवान विष्णु की माता लक्ष्मी के साथ विधि विधान के साथ पूजा करें.

क्या है महत्व?

मान्यता है कि युधिष्ठिर ने जब भगवान विष्णु से पद्मपुराणमें पौषमास के कृष्णपक्ष की एकादशी के बारे में पूछा तब भगवान विष्णु ने बताया कि बड़े-बड़े यज्ञों से भी मुझे उतना संतोष नहीं होता, जितना एकादशी व्रत के अनुष्ठान से होता है. इसलिए एकादशी-व्रत अवश्य करना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi