नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. इस बार शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो कि 18 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है. वहीं इन दिनों आप किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं यह भी काफी मायने रखता है.
नवरात्र का अर्थ है 'नौ रातों का समूह'. इसमें हर एक दिन दुर्गा मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. नवरात्र के नौ दिनों में एक-एक दिन मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चन्द्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. मान्यताओं के मुताबिक नौ दिनों तक चलने वाले पर्व में हर दिन एक अलग रंग का महत्व होता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहना काफी शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए.
दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन हरे रंग के कपड़े पहने चाहिए. हरे रंग के कपड़े पहनकर इस दिन पूजा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. इस दिन ग्रे यानि स्लेटी रंग के कपड़े पहनने का काफी महत्व है. इस दिन ग्रे कलर के कपड़े पहन कर पूजा करनी चाहिए.
चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनने का काफी महत्व है. नारंगी रंग के कपड़े पहनकर इस दिन पूजा करना सही माना जाता है.
पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए और पूजा करनी चाहिए.
छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. लाल रंग के कपड़े का इस दिन काफी महत्व है. लाल रंग के कपड़े पहनकर इस दिन पूजा की जानी चाहिए.
सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. नीलें रंग के कपड़े पहनना इस दिन शुभ माना जाता है.
आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर इस दिन पूजा की जानी चाहिए.
नौवें दिन और आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इस दिन बैगनी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. बैगनी रंग के कपड़े पहनकर इस दिन पूजा की जानी चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.