मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर शाही स्नान के साथ दुनिया के सबसे बड़े मेले का शुभारंभ हो गया. मकर संक्रांति के त्योहार पर कुंभ मेले में जुटे साधु-संतों के अखाड़ों ने शाही स्नान की पहली डुबकी संगम में लगाई. इसके साथ आज पूरा दिन शाही स्नान जारी है.
इस शाही स्नान में गंगा में डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज के कुंभ मेले में इकट्ठा हुए हैं.
न्यूज18 इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चली आ रही परंपरा का अनुसरण करते हुए मंगलवार को सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने सुबह 6.15 बजे शाही स्नान किया. इसके बाद अटल अखाड़े के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत व श्रीमहंत ने शाही स्नान किया. उसके बाद निरंजनी और आनन्द अखाड़ा शाही स्नान करेगा.
तीसरे क्रम में जूना अखाड़े के साथ ही अग्नि और आवाहन अखाड़े के साधु-संत शाही स्नान करेंगे. इसके बाद तीनों वैष्णव अणी अखाड़े दिगम्बर, निर्मोही और निर्वाणी अखाड़ा स्नान करेगा. इसके बाद दोनों बैरागी अखाड़े नया उदासीन और बड़ा उदासीन अखाड़े स्नान करेंगे. सबसे अंत में निर्मल अखाड़े के संत स्नान करोंगे.
Prayagraj: Hindu seers and saints head towards Sangam Ghat for a holy dip in river Ganga on the occasion of first ‘Shahi Snan’ at #KumbhMela2019 pic.twitter.com/z7ocKyVpVf
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2019
#WATCH Hindu seers and saints head towards Sangam Ghat for a holy dip in river Ganga on the occasion of first ‘Shahi Snan’ at #KumbhMela2019 in Uttar Pradesh's Prayagraj (Early morning visuals) pic.twitter.com/9PBx4yBODE
— ANI (@ANI) January 15, 2019
मकर संक्रांति के इस अवसर पर प्रयागराज के अलावा वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर भी हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए और गंगा में डुबकी लगाई.
Varanasi: Devotees take holy dip in river Ganga on #MakarSankranti. pic.twitter.com/fVeQZE0h51
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2019
कुंभ में नागा साधुओं का भी हुजूम उमड़ा है. आज से शुरू हुआ कुंभ अगले 55 दिनों तक चलेगा. इस दौरान छह शाही स्नान हैं. इस पूरे मेले में 14-15 करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है.
(कुंभ पर हमारी स्पेशल वीडियो सीरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें. इस सीरीज के पहले पार्ट में जानें कि कैसे कुंभ के लिए प्रयागराज में एक पूरा शहर बसाया गया है और प्रशासन ने कैसी हाईटेक व्यवस्था की है, देखिए- KUMBH 2019: It's More Than a Mela
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.