हिंदू त्योहार में करवा चौथ के पर्व का काफी महत्व है. इस त्योहार को पति-पत्नी के अटूट रिश्ते के त्योहार के रूप में जाना जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत किया जाता है. कार्तिक मास की चतुर्थी जिस रात रहती है उसी दिन करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस साल यह व्रत 27 अक्टूबर को है. सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर व्रत रखकर अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं.
करवा चौथ की रात महिलाएं अपना व्रत पति को छलनी से देखकर पूरा करती हैं. इस छलनी में शादीशुदा महिलाएं दीपक रखकर चांद को देखती हैं और फिर अपने पति का चेहरा छलनी से देखती है. जिसके बाद पति उन्हें पानी पिलाकर व्रत पूरा कराते हैं. करवा चौथ की रात चांद का काफी महत्व रहता है. चांद को देखकर ही सुहागिन महिलाएं अपना व्रत खोलती है. ऐसे में चांद के निकलने का वक्त भी इस रात काफी मायने रखता है क्योंकि करवा चौथ पर महिलाएं चांद निकलने तक कुछ भी खाना-पीना नहीं कर सकती है. महिलाएं बिना कुछ खाए शाम को चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती रहती हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल दार्जलिंग और कोलकाता में सबसे पहले चांद का दीदार होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के शहरों में करवा चौथ की रात चांद कितने बजे निकलेगा...
दार्जलिंग - 7.13
कोलकाता - 07.20
भागलपुर - 07.22
मुजफ्फरपुर - 7.27
पटना - 07.29
गया - 07.31
रांची - 07.33
भुवनेश्वर - 7.38
देहरादून - 07.50
रायपुर - 07.51
शिमला - 07.52
दिल्ली - 07.55
अंबाला - 07.55
चंडीगढ़ - 07.55
जम्मू एंड कश्मीर - 07.56
गुड़गांव - 07. 56
फरीदाबाद - 07.56
चंबा, हिमाचल - 07.58
भरतपुर - 07.58
अमृतसर - 8.00
अलवर - 08.02
बठिंडा - 08.03
भोपाल - 08.04
जयपुर - 08.05
बूंदी - 08.08
कोटा - 08.09
हैदराबाद - 08.09
अजमेर - 08:10
इंदौर - 08.12
बीकानेर - 08.13
बरोड़ा - 08.23
अहमदाबाद - 08:24
कोयम्बटूर - 08.24
गोरखपुर - 08.25
सूरत - 08.27
वाराणसी - 08.30
फैजाबाद - 08.30
मुम्बई - 08.30
बहराइच - 08.31
राजकोट - 08.33
इलाहाबाद - 08.34
लखनऊ - 08.35
कानपुर - 08.38
बरेली - 08.38
मेरठ - 08.44
अलीगढ़ - 08.45
जबलपुर- 08.46
आगरा - 08.47
झांसी - 08.47
बेंगलुरू - 09:14
पूजन मुहूर्त
करवा चौथ पूजा मुहूर्त- सायंकाल 6:37- रात्रि 8:00 तक चतुर्थी तिथि आरंभ- 18:37 (27 अक्टूबर) चतुर्थी तिथि समाप्त- 16:54 (28 अक्टूबर)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.