आज यानी 5 सितंबर को देशभर में बप्पा को अलविदा कहने का दिन है. देशभर में 25 अगस्त से 5 सितंबर तक गणेश चतुर्थी मनाया गया. आज गणपति को विसर्जित करने का दिन है.
गणपति विसर्जन के दिन ही अनंत चतुर्दशी भी है. इसी दिन गणेश चतुर्थी के दौरान घरों में स्थापित की हुई गणेश की मूर्ति को विसर्जित किया जाता है. विसर्जन का मतलब होता है- इतने दिनों तक बप्पा को अपने घर में रखकर उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें वापस उनके घर भेज देना.
गणेश विसर्जन की विधि
बप्पा का विसर्जन करने से पहले भगवान गणेश की आरती की जाती है. तिलक लगाकर, फल और मोदक चढ़ाकर मंत्रो का उच्चारण करते हैं. इसके बाद भगवान को चढ़ाया गए फल और मिठाई को लोगों को बांटा जाता है. पूजा स्थान से गणपति की प्रतिमा को उठाएं. साथ में फल, फूल, वस्त्र और मोदक रखें. इस पूजा में दीपक, धूप, पुष्प, चावल और सुपारी को एक लाल कपड़े में बांध कर रख लें. जिसे विसर्जन के दौरान प्रयोग करें.
विसर्जन के लिए भी मुहूर्त निर्धारित किया जाता है. जानिए, कब कर सकते हैं बप्पा का विसर्जन.
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह का मुहूर्त (चार, लाभ, अमृत) 09:32 बजे- 14:11 अपराह्न है.
दोपहर का मुहूर्त (शुभ) = 15: 44 बजे- 17:17 बजे
शाम का मुहूर्त(प्रयोग) = 20:17 अपराह्न - 21: 44 बजे
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चार) = 23:11 बजे
तो गणपति को अलविदा कहिए, लेकिन उनसे अगले बरस जल्दी आने का वादा जरूर ले लीजिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Sep 5, 2017
गिरगाम चौपाटी में गणेश विसर्जन का दृश्य.
गणेश विसर्जन के दौरान भीलवाड़ा में तीन लोगों की डूबकर मौत.
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने लोगों को प्रदूषण मुक्त गणेशोत्सव मनाने की अपील दी.
लालबागचा राजा की झांकी.
लालबागचा के राजा पूरे मुंबई में मशहूर हैं. पिछले दस दिनों में उनकी स्थापना के दौरान ऐश्वर्या रॉय, बच्चन, स्मृति ईरानी, अमिताभ बच्चन सहित कई बड़ी हस्तियां उनके दर्शन के लिए आईं थीं.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने अपने आवास पर बनाए गए तालाब में गणपति का विसर्जन किया.
हैदराबाद में गणेश विसर्जन के लिए ले जाई जाती मूर्ति.
आगरा में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना में अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों के डूबने का मामला सामने आया है. इसमें एक को जिंदा बचाया जा सका. जबकि दो लोगों के शव मिले और दो की तलाश जारी है.
(न्यूज18 की रिपोर्ट)
नागपुर सिटी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपडेट किया है.
रणबीर कपूर के फैनक्लब ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर को गणपति विसर्जन में हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है.
मुंबई में 7600 से ज्यादा मूर्तियों का सार्वजनिक जगहों पर विसर्जन होने वाला है. वहीं, घरों में लगभग 1 लाख मूर्तियां विसर्जित की जाएंगी.
मुंबई में विसर्जन के मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 40,000 पुलिसकर्मियों के अलावा राज्य में 1200 स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स कर्मियों और 120 रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही बम निरोधक दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम भी सजग है.
साथ ही विसर्जन की जगहों पर ड्रोन्स और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी होगी.
मुंबई पुलिस ने विसर्जन के मद्देनजर ट्रैफिक गाइडलाइन जारी किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी लालबागचा मंदिर में बाप्पा के दर्शन किए.
लालबागचा मंदिर में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बाप्पा के दर्शन किए.
मुंबई के लाल बागचा में गणपति की मूर्ति के विसर्जित होने से पहले आरती की गई. लालबागचा के राजा के नाम से मशहूर हर साल यहां के गणपति की पूरी मुंबई में धूम होती है.
मुंबई में प्रतीक्षा नगर में बीएमसी ने एक तालाब बनाया है, जिसमें लोग गणपति की मूर्ति विसर्जित कर रहे हैं.
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह का मुहूर्त (चार, लाभ, अमृत) 09:32 बजे- 14:11 अपराह्न है.
दोपहर का मुहूर्त (शुभ) = 15: 44 बजे- 17:17 बजे
शाम का मुहूर्त(प्रयोग) = 20:17 अपराह्न - 21: 44 बजे
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चार) = 23:11 बजे
गणेश विसर्जन पर इस बार भी खूब गाने बजने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट के लाउडस्पीकर पर बैन के आदेश पर रोक लगा दिया है.
आज अनंत चतुर्दशी भी है. इसी दिन गणेश को विसर्जित किया जाता है.
आज देशभर में गणपति को अलविदा कहा जा रहा है.