पूरा देश गणेश चतुर्थी की तैयारियों में डूबा हुआ है. खासकर महाराष्ट्र तो गणपति बप्पा के स्वागत के लिए तैयार भी हो चुका है. मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा गणपति भी सज-धज गए हैं. 13 सितंबर से 10 दिनों तक चलेगा बप्पा का त्योहार.
मंगलवार को मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की लालबाग बाजार की गली में स्थापित की गई भगवान की गणेश मूर्ति का अनावरण कर दिया गया. लालबागचा राजा मुंबई की सार्वजनिक पूजा मंडलियों की ओर से स्थापित की जाने वाली मूर्तियों में सबसे मशहूर हैं. यहां इन 10 दिनों में दूर-दूर से लोग इनके दर्शन करने आते हैं. यहां साल 1934 से मूर्ति की स्थापना की जाती है. यानी यहां मूर्ति स्थापना का 85वां साल है.
लालबागचा राजा गणेश की मूर्ति को हर साल यहां का कांबली परिवार बनाता है और इसे पेटेंट करवाता है. एक मूर्ति बनाने में 1-2 महीने का वक्त लगता है. लालबाग के राजा गणेश की मूर्ति 15 फीट ऊंची है.
Mahrashtra: Ganapati idol at Lalbaugcha Raja sarvajanik ganeshotsav mandal unveiled in Mumbai. #GaneshChaturthi pic.twitter.com/FyTPDFNEQ1
— ANI (@ANI) September 11, 2018
लालबागचा राजा मंडली के ट्विटर हैंडल पर भी अनावरण की जानकारी दी गई.
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळाने लालबागच्या राजाचं पहिलं फोटोसेशन (मीडिया साठी) आज मंगळवार दिनांक ११ सप्टेंबर २०१८ रोजी रात्रौ ८.०० वाजता आयोजित केले आहे. #LalbaugchaRaja @TwitterIndia https://t.co/JhSwYxgUEL
— Lalbaugcha Raja (@LalbaugchaRaja) September 11, 2018
दर्शन और आरती का समय
13 सितंबर से शुरू हो रहे इस त्योहार का समापन 22 सितंबर को होगा. इन 10 दिनों में आप चौबीसों घंटे लालबागचा राजा के दर्शन कर सकते हैं. दर्शन गुरुवार भोर 4 बजे से शुरू होगा. मूर्ति का उद्घाटन मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब सुदाम कांबले करेंगे. इसके बाद सुबह छह बजे से आम जनता के दर्शन और पूजा के लिए इसे खोल दिया जाएगा.
यहां दर्शन के दो लाइनें लगती हैं. ये एक सामान्य दर्शन करने वाले भक्तों के लिए और एक 'नवसा', जिसमें वो लोग लाइन लगाते हैं, जिन्हें गणपति के पैरों में पूजा करनी होती है.
यहां पंडाल में सुबह की आरती 12:30 PM और शाम की आरती 8:30 PM बजे होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.