live
S M L

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी पर इन मंत्रों का जाप करना न भूलें, जानिए क्या है पूजा विधि?

आज हम आपको कुछ मंत्रों के बारे में जानकारी देंगे इनका इस्तेमाल आप अपने करीबीयों को शुभकामनाएं देने के लिए भी कर सकते हैं

Updated On: Sep 12, 2018 06:12 PM IST

FP Staff

0
Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी पर इन मंत्रों का जाप करना न भूलें, जानिए क्या है पूजा विधि?

गणेश चतुर्थी का हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान है. इस दिन आप अपने करीबी लोगों को भी इसकी शुभकानाएं देते हैं. आज हम आपको कुछ मंत्रों के बारे में जानकारी देंगे इनका इस्तेमाल आप अपने करीबीयों को शुभकामनाएं देने के लिए भी कर सकते हैं.

- ॐ गीः गूं गणपतये नमः स्वाहा।।

- ॐ गं गणपतये नमः।।

- ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश। ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश।।

- सिंहप्रसेन मवधीत सिंहोजाम्बवताहत: सुकुमारक मारोदीपस्तेह्यषव स्यमन्तक:।।

- ॐ पूर्णाय पूर्णमदाय शुभाय नम:

- ॐ सर्वज्ञानभूषितायै नम:

- ॐ सौभाग्य प्रदाय धन-धान्ययुक्ताय लाभाय नम:

- ॐ गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:।।

पूजन विधि

- शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गुरुवार होने पर गणेश जी को सर्वोषधि और सुंगन्धित द्रव्य पदार्थों से उपलिप्त करें .

- भगवान विघ्नेश के सामने बैठकर ब्राह्मणों से स्वस्तिवाचन कराएं.

- भगवान शंकर जी पार्वती जी और गणेश जी की पूजा करके सभी पितरों और ग्रहों की पूजा करें.

- कलश स्थापित करके उसमें सप्तमृत्तिका गुग्गल आदि द्रव्य तथा सुगन्धित पदार्थ छोड़े.

- शंकर जी पार्वती जी और गणेश जी को पंचामृत से स्नान करा कर शुद्ध जल से स्नान कराएं.

- शंकर जी पार्वती जी और गणेश जी को सिंहासन प्रदान करें.

- शंकर जी और गणेश जी को यज्ञोपवित पहनाएं.

- सभी को वस्त्र अर्पित करें.

- चन्दन रोली सिन्दूर और फिर चांवल चढ़ाएं.

- सभी देवी देवताओं को पुष्प माला और आभूषण से अलंकृत करें.

- गणेश जी को अष्टदुर्वा अर्पित करें.

- मिष्ठान का भोग लगाएं, गणेश जी को मोदक और बूंदी के लड्डू अति प्रिय हैं उनका भोग अवश्य लगाएं.

- उसके पश्चात् ऋतु फल अर्पित करें.

- पान लौंग इलायची और द्रव्य चढ़ाएं.

- उसके पश्चात् गणेश जी की और शंकर जी की आरती करें. जो लोग मूर्ति स्थापित करे वह पूर्ण वाले दिन जिस दिन विसर्जन करे उस दिन हवन अवश्य करें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi