live
S M L

गणेश चतुर्थी 2017: देश भर के प्रसिद्ध मंदिरों के गणपति के कीजिए दर्शन

भारत में इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 25 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक मनाया जाएगा

Updated On: Aug 25, 2017 09:55 AM IST

FP Staff

0
गणेश चतुर्थी 2017: देश भर के प्रसिद्ध मंदिरों के गणपति के कीजिए दर्शन

भारत में इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 25 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक मनाया जाएगा. किसी भी काम का शुभारंभ करने से पहले लोग सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. इस खास मौके पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. गणपति के दर्शन के लिए लोगों की लंबी कतारें नजर आईं. देखें देश भर में गणपति के प्रसिद्ध मंदिरों में कैसे किया गया 'बप्पा' का स्वागत...

पुणे में  ढोल-नगारों के साथ मगन श्रदालु .

नागपुर के टेकड़ी मंदिर में 'बप्पा' की पूजा -अर्चना करते हुए भक्त .

मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़.

राजस्थान के जयपुर में मोती डुगंरी मंदिर में अनुष्ठान के लिए भक्तो की उमड़ी भीड़.

महाराष्ट्र के फेमस सार्वजनिक बप्पा लालबॉगचा राजा के यहां भक्तो की उमड़ी भारी भीड़.

भोपाल में इको-फ्रेंडली मूर्तियों की हो रही है काफी डिमांड

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi