live
S M L

Christmas 2018 Wishes: Whatsapp और Facebook पर दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज और कहें 'Merry Christmas'

25 दिसंबर को यीशू मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की रौनक देखने लायक होती है.

Updated On: Dec 22, 2018 05:59 PM IST

FP Staff

0
Christmas 2018 Wishes: Whatsapp और Facebook पर दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज और कहें 'Merry Christmas'

ईसाई धर्म के लोगों के लिए सबसे बड़ा त्योहार माना जाने वाला क्रिसमस दुनियाभर में जोर शोर से मनाया जाता है. 25 दिसंबर को यीशू मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की रौनक देखने लायक होती है. ईसाई धर्म के लोगों के जरिए मनाया जाने वाला त्याहोर क्रिसमस काफी खास माना जाता है. पूरे विश्व में क्रिसमस को लेकर धूम देखी जाती है. वहीं इस त्योहार पर लोगों के जरिए एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने का भी तांता लगा रहता है. ऐसे में इस क्रिसमस आप भी इन संदेशों के जरिए अपने चाहने वालों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं...

#1

क्रिसमस 2018 आए बनके उजाला,

खुल जाए किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला!

#2

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,

क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,

सांता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं,

और हर दिन आप नए-नए तौफे पाएं!

हैप्पी क्रिसमस 2018

#3

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,

लाए खुशियां अपार, Santa Clause आए आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार! ,

मेरी क्रिसमस 2018

#4

देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तौफे खुशियों के दे जाएगा!

Merry Christmas to All 2018

#5

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,

हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!

happy christmas 2018

#6

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,

सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,

हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,

खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !

क्रिसमस की बधाईयां 2018

#7

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,

और तारों ने आस्मां को सजाया है,

लेकर तौफा अमन और प्यार का,

देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,

Merry X Mas 2018

#8

ना कार्ड भेज रहा हूं,

ना कोई फूल भेज रहा हूं,

सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,

क्रिसमस और नव वर्ष की,

शुभकामनाएं भेज रहा हूं

Merry Christmas SMS 2018

#9

लो आ गया जिसका था इंतज़ार,

सब मिल कर बोलो मेरे यार,

दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,

मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!

Merry Christmas 2018 Message

#10

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,

दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,

ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,

क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi