13 जुलाई को आषाढ़ महीने की अमावस्या है. हिंदू धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा का बहुत महत्व होता है. इस दिन पितरों की पूजा की जाती है और साथ में ब्रह्म भोज भी कराया जाता है. 13 जुलाई यानी शुक्रवार को सूर्य ग्रहण भी है इसलिए इस दिन का महत्व और भी ज्यादा है.
हमें अमावस्या के दिन कुछ भी बुरा नहीं करना चाहिए. इस दिन वैष्णव भोजन ही खाना चाहिए. इसके अलावा नशा भी नहीं करना चाहिए. इस दिन हमें सुबह जल्दी उठना चाहिए और सुबह पितरों को याद करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन हमारे पूर्वजों की आत्मा साक्षात उपस्थित होती है. इसलिए हम पितरों की पूजा कर उनसे अपने घर के लिए सुख-शांति की कामना करते हैं. अमावस्या पर पीपल के पौधे की भी पूजा की जाती है. पीपल पर जल चढ़ाकर और सरसों के तेल का दीपक जलाकर भी पूजा कर सकते हैं. इसे भी एक तरीके से पितरों की पूजा का दर्जा प्राप्त है. इससे भी हमारे पितरों को शांति प्राप्त होती है.
माना जाता है कि इस दिन भूत-प्रेत, अशुभ साया और दैत्य सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं. इसकी वजह से हमारे चारों तरफ नकारात्मक शक्तियां सक्रिय रहती है. हमें अमावस्या की रात अकेले सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए. इस दिन खासतौर से शमशान की तरफ बिल्कुल नहीं जाना चाहिए.
अमावस्या पर लड़ाई-झगड़े से भी बचना चाहिए. इससे आपकी पूजा में विघन पड़ता. घरेलू झगड़े ज्यादा हो तो इस दिन उन्हें सुलझाने की भी कोशिश करनी चाहिए. अमावस्या पर अगर आप परिवार के लोगों से वाद-विवाद करते हैं तो आपके पितर इससे नाराज हो जाते हैं. जिससे उनकी कृपा बीच में ही रुक जाती है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'