live
S M L

कुछ कैदी जेल में बिस्किट बनाते हैं कुछ जूस बनाते हैं, बाबा प्रवचन बनाएंगे

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Updated On: Aug 26, 2017 12:21 PM IST

Alok Puranik Alok Puranik
लेखक आर्थिक पत्रकार हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में कामर्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं

0
कुछ कैदी जेल में बिस्किट बनाते हैं कुछ जूस बनाते हैं, बाबा प्रवचन बनाएंगे

#RamRahimSingh

चीफ जस्टिस राम रहीम लव चार्जर

बाबा समर्थकों ने कहा है कि सिर्फ वही न्याय उन्हें मंजूर होगा, जो राम रहीम अपनी अगली फिल्म चीफ जस्टिस राम रहीम लव चार्जर में करेंगे.

#RamRahimSingh

अनेकता में एकता

आतंकी बुरहान वानी के मरने पर कश्मीर में जितनी मारकाट हो सकती है,उतनी हरियाणा में एक साधु की गिरफ्तारी पर हो जाती है.अनेकता में एकता और किसे कहते हैं.

#RamRahimSingh

7 साल कैद में 70  साल की पैरोल

संजय दत्त ने बाबा से कहा-

बाबा जब मैं कुछ हफ्तों की कैद में कुछ महीने पैरोल में निकाल सकता हूँ,तो आप तो 7 साल की कैद में 70 साल पैरोल में निकाल सकते हो.

#RamRahimSingh

अध्यात्म की वारदात

कुछ कैदी जेल में बिस्किट बनाते हैं कुछ जूस बनाते हैं. बाबा प्रवचन बनाएंगे,जिन्हें अध्यात्म की वारदात प्रोग्राम में दिखाया जाएगा.

#RamRahimSingh

बाबा ज्यादा नुकसान करते हैं

पत्रकार- जी बताएं सीएम खट्टर आप से जब कुछ हो ही नहीं रहा है तो सब छोड़ के आप बाबा क्यों नहीं बन जाते.

सीएम खट्टर-अब तो आपको समझ आ गया होगा कि सीएम उतना नुकसान न पहुंचा सकता, जितना बाबा पहुंचा सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi